पत्रकारों से हुई मारपीट क्यों नहीं हो रही है कारवाई दबंग घूम रहा है बेखौफ

ग्राम प्रधान का दबंग लड़का पत्रकार से मारपीट कर के घूम रहा है बेखौफ पुलिस प्रशासन नहीं कर रही है गिरफ़्तार

पत्रकारों से हुई मारपीट क्यों नहीं हो रही है कारवाई दबंग घूम रहा है बेखौफ

कौशाम्बी संवादाता

कौशाम्बी //थाना कोखराज के कसिया पश्चिम प्रधान के लड़के की दबंगई आखिर रुकती क्यों नहीं, कसिया पश्चिम में खबर कवरेज करने गए पत्रकार से प्रधान का लड़का किया मारपीट, गाली गलौज और छीना कीमती सामान लेकिन अभी तक गिरफ़्तारी नहीं हो पाई पुलिस प्रशासन क्यों नहीं करवायी कर रही है और दे रहा था जान से मरने की धमकी तब भी अभी तक गिरफ़्तारी नहीं हुई क्या कारण हो सकता है जो की दबंग बेख़ौफ़ घूम रहा है!
हो रहे पत्रकारों पर हमला क्यों दबंग लोग इतना बढ़ चुके हैं पत्रकारों के ही ऊपर हमला कर रहे हैं किसका हाथ है इन लोगों के ऊपर पत्रकारों को गाली गलोज करते हैं जो मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री जी का आदेश है किसी पत्रकार को कोई गली गलोज या मारे उसके ऊपर प्रशासन की सख़्त कारवाई होनी चाहिए लेकिन थाना कोखराज के कसिया पश्चिम के प्रधान का लड़का पत्रकारों को गाली देता है तब भी प्रशासन क्यों मौन है क्या पत्रकार ऐसे ही गली सुनते रहेंगे जो घटना हुई पत्रकार के ऊपर साफ जाहिर देता है कितना दबंग है ऐसे दबंगों के ऊपर कार्यवाई होनी चाहिए

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U