नौढ़िया करेटी प्राथमिक विद्यालय में मतदाता सूची अवलोकन को लेकर बैठक आयोजित

कौशांबी। जनपद कौशांबी के सिराथू तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नौढ़िया करेटी स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के अवलोकन को लेकर एक सफल एवं सराहनीय बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) अरविंद कुमार दिवाकर द्वारा आयोग से जारी प्रारंभिक मतदाता सूची को विस्तारपूर्वक पढ़कर उपस्थित ग्रामीणों को सुनाया गया। इस अवसर पर ग्राम सभा के पुरुष एवं महिला मतदाताओं ने सक्रिय सहभागिता करते हुए मतदाता सूची का अवलोकन किया।
उपस्थित ग्रामीणों में इंद्रजीत कुमार, विकास कुमार, रघुनाथ सिंह, अनोखे लाल, कुंवर सिंह, अभिमन्यु सिंह, विजय कुमार, मनप्रीत सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि यदि किसी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, नाम या पते में कोई त्रुटि है, अथवा किसी मृतक या स्थानांतरित मतदाता का नाम सूची में दर्ज है, तो संबंधित व्यक्ति निर्धारित समय सीमा के भीतर आपत्ति दर्ज करा सकता है। साथ ही नए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए आवश्यक प्रपत्र भरने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।इस पहल का उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन एवं पारदर्शी बनाना तथा ग्राम के प्रत्येक पात्र नागरिक को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ना रहा। बैठक में ग्रामीणों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली, जिसे लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read More

Marketing Hack4U