
कौशाम्बी को दूसरे दिन के मैच नौडिया और महाकाल नई बस्ती के बीच हुआ जिसमें महाकाल नई बस्ती ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया ,, पहले बल्लेबाजी करते हुए नौडिया की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 91 रन बनाए ,, 91 रन का पीछा करते हुए महाकाल नई बस्ती ने रोमांचक मुकाबले में 8 विकेट खोकर 92 रन बनाकर जीत हासिल किया ,, आज के मैंन ऑफ द मैच हुसैन रहे , जिन्होंने 3 ओवर में 1 विकेट और 39 रन की बेहतरनी पारी खेली ,, आयोजक डॉ श्रवण आर्या, सहयोजक विनोद आर्या ( राजस्व विभाग) संयोजक अंकित मिश्रा, असद सिद्दकी , भानु सरोज ,, संरक्षक पूर्व प्रधान नियाज़ अहमद सिद्दकी, ,,,, साथ में जितेंद्र गौतम, धनराज यादव, रणविजय निषाद, अरुण केशरवानी रामप्रकाश पॉल, रितेश गौतम , पंकज गौतम, आदर्श गौतम, बिल्लू गौतम, संजीव गौतम,,, उपस्थित रहे

