कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख
करारी थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन शनिवार के दिन लगभग 12 बजे दिन में बच्चे बैर खाने गए तभी गांव का आयुष तिवारी पुत्र रज्जन तिवारीने तीनों बच्चों को डांटा डपटा तीनों बच्चे डाट डपट सुनकर भाग दौड़े लेकिन आयुष तिवारी ने एक बच्चे को पकड़ लिया बच्चों को पड़कर 50 बार कान पकड़ कर उठाया और बैठाया इसके बाद घंटों मुर्गा बनाकर बैठाया अंत में बच्चे को गेहूं के खेत में ले जाकर अप्राकृतिक घटना का अंजाम दिया घटना से छूटकर रोते बिलखते हुए बच्चे ने आपबीती अपने परिजनों को बताई। परिवारजनों ने करारी थाना को लिखित तहरीर दी लेकिन करारी थाना प्रभारी ने आरोपी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जिससे बच्चों के परिवरीजन पुलिस अधीक्षक कौशांबी को लिखित तहरीर दी और न्याय की गुहार लगाई है।