मनगढ़ंत कहानी रचकर महिला ने दूधिया को लगाया रेप का केस

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

कौशांबी थाना क्षेत्र के कायमपुर गांव निवासी निर्मल सिंह यादव पुत्र मानसिंह निवास ने पुलिस अधीक्षक कौशांबी को लिखित तहरीर देकर बताया कि मेरा भाई कमल सिंह यादव दिनांक 2/1 /2024 को समय लगभग 6:00 बजे शाम को सुशीला देवी पत्नी राम भवन दिवाकर के यहां भैंस का दूध दुहा रहा था और उसी दिन मेरा भाई गांव के कई घरों में और दूध दुहाता है मेरे गांव की विमला देवी पत्नी दिनेश समय 6:30 बजे सौच करने गई थी और वापस आकर अपने घर में बताई कि मेरे साथ किसी ने घिनौनी हरकत किया है पीड़ित के कुछ राजनीतिक व्यक्तियों के इशारे कर पीड़ित के भाई का नाम बताने लगी पीड़ित के पिता ने अपने लड़कों को बुलाकर पूछा कि इसमें से किसने बड़ा काम किया है तो पीड़िता ने कहा इन लोगों में से किसी ने मेरे साथ घिनौनी हरकत नहीं किया है लेकिन बाद में आरोपी महिला अपने बयान को पलट कर पीड़ित के भाई को फंसा दिया जिसमें थाना की पुलिस पीड़ित के पिता को थाने में बैठाई है घटना वाले दिन गांव के लगभग 20 से 25 महिलाओं ने पीड़ित के भाई को दूध दुहते समय गांव में ही दे

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U