कौशाम्बी : जनपद में संदीपन घाट थाना क्षेत्र में अपने मामा के यहां जलीलपुर गांव में घूमने आई नाबालिक लड़की को खुलेआम चार आरोपियों ने जबरन शादी करने के लिए अगवा कर लिया, बताया जा रहा है कि लड़की अपने मामा के घर से शौच क्रिया के लिए खेतों की तरफ गई थी तभी वहीं पर घात लगाए बैठे चार युवकों ने उसे दबोच लिया और जबरन शादी करने के लिए उठा ले गए, जब यह जानकारी उसके परिजनों को हुई तो मामले की शिकायत स्थानीय थाना संदीपन घाट में किया, आरोप है कि थानेदार उन्हें महीनो तक हीला हवाली बताते रहे इसके बाद एक अक्टूबर 2023 को मामला अपराध संख्या 241/023 धारा 363, 366 आईपीसी पंजीकृत किया गया, मामला दर्ज हुए लगभग 2 महीने बीत गए हैं लेकिन अभी तक पुलिस खाक छान रही है पुलिस अभी तक लड़की को बरामद नहीं कर पाई है ना ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पाई है जबकि नाम जद चार आरोपियों को शिकायती पत्र में नामजद किया गया है पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों से सांठगांठ बना ली है और थाना क्षेत्र के छोटभैया नेता के इशारे पर कार्य कर रही है, जिससे लड़की के परिजन काफी हताश और निराश हो गए हैं मामले में एक बात और निकाल कर सामने आई है जिसमें कुछ दलालों और पुलिस के एक दरोगा द्वारा मामले को हला भला करने के नाम पर 6000 नगद रुपए भी पीड़ित पक्ष से लिए गए हैं जिसका एक ऑडियो भी वायरल हुआ है ऑडियो में साफ सुना जा सकता है कि किस तरह से पीड़ित पक्ष से लड़की को बरामद कराने के लिए 6000 रुपए एक दारोगा के नाम पर मांगा जा रहा है।
दैनिक कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972