
कौशांबी। जनपद के चरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत फरीदपुर सुलेम गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में सर्पदंश का शिकार हुई महिला की शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार को गांव निवासी एक महिला घर के आंगन में सिलबट्टे पर मसाला पीस रही थी, तभी उसे एक विषैले सांप ने डंस लिया। सर्पदंश के बाद परिजनों ने महिला को पहले झाड़-फूंक के लिए एक स्थानीय ओझा के पास ले जाया, लेकिन हालत बिगड़ती देख उसे देर रात प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हालांकि समय पर चिकित्सीय उपचार न मिल पाने के कारण महिला की शुक्रवार सुबह मौत हो गई। महिला की मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई, जबकि मृतका के घर में चीख-पुकार और कोहराम मच गया।
ग्रामीणों ने घटना पर गहरा दुःख जताते हुए कहा कि सर्पदंश जैसी गंभीर घटनाओं में प्राथमिक इलाज में देरी जानलेवा साबित हो सकती है, इसलिए ऐसे मामलों में तत्काल अस्पताल ले जाना चाहिए। पुलिस द्वारा मामले की जानकारी ली जा रही है।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972