
यदि समय रहते निर्णय लिए होते अधीक्षक तो आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ऐसी स्थिति न होती
कोरांव अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बी सिंह जो पहले भी यहां अधीक्षक रह चुके हैं पर मोह नहीं छोड़ पाए और दोबारा अधीक्षक की कुर्सी हासिल करने के बाद अपने कर्तव्यों को भूल हीं गये। कर्मचारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अस्पताल से बीस मीटर की दूरी पर उन्हीं की वियादरी का ब्यक्ति नालें को पटवा दिया, किन्तु शिकी तहसील कोरांव निवासी अधीक्षक दबाव के कारण नाले को पाटने से रोकने में अक्षम रहे।जिसका खामियाजा यहां के कर्मचारियों व आमजनता को भुगतना पड़ रहा है। इस सम्बन्ध में जब अधीक्षक डॉ के बी सिंह से फोन पर बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने नहीं फोन उठाया और नहीं अस्पताल आने की जहमत उठानें की भी कोशिश नहीं किया।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972