प्राचीन धार्मिक मंदिर तक जाने वाले रास्ते की बदहाली से श्रद्धालु परेशान

कौशांबी संदेश – अमित कुशवाहा

कौशांबी जिले की सिराथू तहसील के गांव रूपनारणपुर सैलाबी स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल काकराबाद कुटी (रूपनारणपुर सैलाबी गंगा घाट) तक पहुंचने वाले मुख्य मार्ग की हालत बद से बदतर हो चुकी है। श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना के लिए मंदिर तक पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के चलते रास्ते में जलभराव और कीचड़ की स्थिति बन गई है। जगह-जगह बने गहरे गड्ढे न केवल राहगीरों की परेशानी बढ़ा रहे हैं, बल्कि जलजनित रोगों के फैलने का खतरा भी उत्पन्न कर रहे हैं। श्रद्धालुओं को कीचड़ और पानी से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। स्थानीय पुजारी ने बताया कि इस समस्या को लेकर ग्राम प्रधान, सचिव और संबंधित अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन आज तक किसी प्रकार की मरम्मत या सुधारीकरण का कार्य नहीं हुआ। श्रद्धालुओं और ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द मंदिर तक जाने वाले इस मुख्य मार्ग की मरम्मत कराई जाए, ताकि लोग सुरक्षित और सहज रूप से पूजा-अर्चना कर सकें। प्रशासन की लापरवाही और जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण आस्था का यह केंद्र बदहाली की ओर बढ़ता जा रहा है। अब देखना यह है कि श्रद्धालुओं की आवाज कब तक शासन-प्रशासन के कानों तक पहुंचेगी।

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U