कौशाम्बी अवैध कारोबार का गढ़ बना केसारिया मोड एक भाजपा के कद्दावर नेता के संरक्षण में खुलेआम किया जा रहा अवैध कारोबार एक दिन में की जा रही लाखों की कमाई स्थानीय पुलिस प्रशासन मौन बताते चले की सैनी थाना क्षेत्र के केसारिया मोड़ नेशनल हाइवे दो पर चरण होटल है। जिसमें न कोई बोड लगा है और नाही कोई सीसीटीवी कैमरा लगा है केवल अवैध गोरख धंधा चलाने के लिए इस होटल को चलाया जा रहा है। इस होटल में अवैध डीजल एवं पेट्रोल का बड़े पैमाने पर कार्य किया जा रहा है एवं केसरिया मोड़ के साथी होटल में सरिया एवं सीमेंट का कार्य भी बहुत तेजी से फल फूल रहा है और केसारिया मोड पर स्थित गिरि रोड़ लाइन्स में अवैध सरिया व मोटा लोहा उतारा जा रहा है। बताया जा रहा है कि इन सब कारनामों के पीछे स्थानीय पुलिस प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है। सूत्रों के हवाले जानकारी मिली है कि जिले के एक भाजपा के कद्दावर नेता के संरक्षण में इस कार्य को बहुत तेजी से अंजाम दिया जा रहा है। कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा। हादसे की डर से एक व्यक्ति ने अपनी जान हथेली पर रख कर थाना सैनी मे प्रार्थना पत्र देकर इस अवैध काला कारोबार को बन्द करवाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। एक दो बार पत्रकारों ने एक अवैध काला कारोबार को कवर करने गए थे। लेकिन उन पर इस कार्य को करने वालो ने जानलेवा हमला कर दिया था। किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचा कर वहा से भागे थे। अब इस व्यक्ति का क्या करते हैं ये अवैध काला कारोबार करने वाले। पत्रकारों ने तो केवल कवर करने गए थे तो उन पर जानलेवा हमला किया गया था। इसने तो थाना मे लिखित शिकायत प्रार्थना पत्र दिया है। क्या सैनी पुलिस एस व्यक्ति की जान की रक्षा कर इस अवैध काला कारोबार को बन्द करवा पाएगी कि कद्दावर भाजपा नेता की डर से नही बन्द करवा पाएगी। और इसी तरह ये काम चलता रहेगा।
दैनिक कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972