ओवरलोड ट्रांसफार्मर पर मिला नया कनेक्शन, धुआं देने लगा ट्रांसफार्मर – कौशांबी पावर हाउस की बड़ी लापरवाही उजागर

कौशांबी संदेश

कोखराज (कौशांबी), 11 मई — कोखराज क्षेत्र के मालाक भायल गांव में पावर हाउस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पहले से ही ओवरलोड चल रहे ट्रांसफार्मर पर लगभग 8 किलोवाट का नया कनेक्शन दिए जाने से ट्रांसफार्मर अब धुआं छोड़ने लगा है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

सूत्रों के अनुसार, *भूतपूर्व जूनियर इंजीनियर (जेई) राजेंद्र दिवाकर द्वारा यह कनेक्शन अनीता साहू, खाता संख्या 8341197409, को दिया* गया था, जबकि ट्रांसफार्मर की स्थिति पहले ही जर्जर थी। इस मामले में *सर्वे* करने वाले *लाइनमैन रामबाबू की भूमिका भी संदेह के घेरे में है*, जिसने यह सर्वेक्षण किया था।

स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर की क्षमता से अधिक लोड पहले ही लिया जा रहा था और ऐसे में नया कनेक्शन देना गंभीर तकनीकी और प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाता है। अब ट्रांसफार्मर से धुआं निकलने लगा है, जिससे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति पर खतरा मंडरा रहा है।

ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार में लिप्त जेई और लाइनमैन पर कठोर कार्यवाही की मांग की है और मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को दंडित करने की अपील की है।

प्रशासन की चुप्पी इस पूरे प्रकरण पर सवाल खड़े कर रही है। *क्या ऊर्जा विभाग इस लापरवाही पर कोई कार्रवाई करेगा या मामला यूं ही दबा दिया जाएगा?

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U