दीन असहाय लोगों की चहेती बनी किन्नर समाज की मुखिया मुस्कान मौसी
कौशाम्बी संदेश
कौशाम्बी भरवारी किन्नर समाज के मुखिया महंत गुरु मां मुस्कान मौसी किन्नर ने कल्याण ट्रस्ट की ओर से ठंड को देखते हुए गरीबों व असहाय लोगों को 500 कंबल वितरण किया समय-समय पर समाजसेवी मुस्कान मौसी सभी तरह के प्राकृतिक आपदाओं में लोगों की दुर्घटनाओं पर भी समय-समय पर आम जनमानस को मदद करती रही है ।