दर्शकों ने मेले में उठाया कुश्ती का लुफ्त

बीस वर्ष से चल रहा है मेला व दंगल प्रतियोगिता। दो दिवसीय कुश्ती में पहलवानों ने मोहा दर्शकों का मन,कुश्ती देखकर रोमांचित हुए दर्शक


कौशांबी संदेश राहुल यादव

कौशाम्बी
सदर ब्लाक के बहु चर्चित गांव बरई बंधवा में लगे मेले के दूसरे दिवस विशाल दंगल जारी रहा।बीस वर्षों से 14 और 15 तारीख को  यह कार्यक्रम होता है।इस दंगल में कौशांबी के अलावा पंजाब, दिल्ली ,उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश के दर्जनों पहलवानो ने हिस्सा लिया।।कुश्ती में पहलवानों ने एक दूसरे को पटकनी देकर विजई हुए।सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के आधा दर्जन जवान डटे रहे।
रविवार को मेला का दूसरा दिन था।इस मेले में ग्राम प्रधान / आयोजक खलीक अहमद उर्फ निक्के द्वारा दंगल का आयोजन कराया गया था। लोकप्रिय  कुश्ती को देखने के लिए दो दर्जन गांव के पंद्रह हजार लोग इकट्ठा रहे।इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सदर ब्लाक के ब्लाक प्रमुख प्रति0 हुबलाल दिवाकर रहे। महिला पहलवानों ने एक दूसरे को पटकनी देकर आकृषित का केंद्र रहीं। दंगल प्रतियोगिता में गैर प्रांत के दो दर्जन पहलवानों ने हिस्सा लेकर जोर आजमाइश किया।दिल्ली की महिला पहलवान वैशाली सिंह,वाराणसी की  पहलवान तनू जायसवाल, मिर्जापुर की लक्ष्मी सिंह को को करारी थाना की उप निरीक्षक कंचन सिंह ,महिला आरक्षी ज्योति कुमारी व महिला आरक्षी जागृति ने माला पहनाते हुए पुरस्कार दिया। कार्यक्रम के आयोजक खलीक अहमद ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य मेले व दंगल का आयोजन किया गया है। दो दिवसील चले इस दंगल में विजेता पहलवानों को उचित इनाम देकर सम्मानित किया गया है।उन्होंने कहा कि इस दंगल में हरियाणा,दिल्ली,मुंबई मध्य प्रदेश, बिहार,उत्तर प्रदेश के दर्जनों मशहूर पहलवानों ने हिस्सा लिया है।मेला,दंगल में आए सभी दर्शक का आभार व्यक्त किया है। इस दौरान प्रेमु मिश्रा,अभिषेक दिवाकर,सैफी,  हरिविलास,विजय सरोज सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U