कौशांबी संदेश पत्रकार अमित कुशवाहा
बिना 60:40 मानक के कोखराज 29 लाख और बसोहनी 35 लाख किया गया भुगतान आखिर ऐसे भ्रष्टाचारी लोगो पर जिम्मेदार अधिकारी मौन क्यों?
कौशाम्बी। सिराथू विकासखंड के ग्राम पंचायत टेंगाई में खंड विकास अधिकारी के द्वारा बिना जिलाधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी के अनुमोदन किए बिना ही ग्राम विकास
अधिकारी नीरज यादव का खाता खोलवा दिया है। बता दे की वीडियो अधिक पैसे का भुगतान करवा दिया ।लेकिन अभी तक कोई भी कार्य नहीं किया गया।विकासखंड सिराथू में लगभग लाखो रुपए का खेल हो गया है।लेकिन ऐसे भ्रष्टाचारी अधिकारियों पर आखिर कार्यवाही होती क्यों नहीं ।
जहां ग्रामीणों का कहना है कि व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने के लिए नीरज यादव को तीसरा ग्राम पंचायत का क्लस्टर दिया गया है जबकि उसके पास कोखराज और बम्हरौली ग्राम सभा पहले से है। लेकिन ऐसे भी कई सेक्रेटरी हैं जिनको एक भी कलस्टर नही दिया गया है और बीडीओ द्वारा रिश्वत लेकर कुछ ग्राम विकास अधिकारी को कई गांव दिए जा रहे हैं।
की जांच हुई तो कई लोगो पर गाज गिरना तय है, यदि निष्पक्ष होगी जांच तो कई लोग जेल भी जाएंगे।बता दें कि बिना डीएम के परमिशन के कलस्टर एलाट नही होता है लेकिन बीडियो ने बिना डीपीआरओ और डीएम के परमिशन के ही नीरज को कलस्टर दे दिया है तथा बिना 60:40 मानक के कोखराज 29 लाख और बसोहनी 35 लाख किया गया भुगतान ।
आखिर ऐसे भ्रष्टाचारी लोगो पर जिम्मेदार अधिकारी मौन क्यो।यदि जिलाधिकारी महोदय इस मामले को संज्ञान में लेकर गंभीरता पूर्वक जांच करे।बीडीओ और ग्राम विकास अधिकारी पर गाज गिरना तय ।