कौशाम्बी संदेश
कौशाम्बी थाना कोखराज के अन्तरगत वन विभाग की जमीन पर कर रहे हैं दबंग कब्ज़ा घर बनवा रहा है धनराज कृष्ण नरेन्द्र कृष्ण गांव फकीर बक्स का पूर्वा थाना कोखराज वन विभाग की जमीन पर कर रहा है कब्जा वन विभाग के अधिकारी मौन जैसा लग रहा है वन विभाग के अधिकारी की मिलीभगत से कर रहे हैं कब्ज़ा आप देख सकते हैं फोटो में जो कि मुख्यमंत्री जी का सख्त आदेश है पेड़ लगाओ लेकिन वन विभाग की जमीन पर ही भू माफिया कब्ज़ा कर रहे हैं खबर प्रकाशित करने पर भी अधिकारी मौन हैं जैसा लग रहा है अधिकारी की मिलीभगत से वन विभाग की जमीन पर हो रहा है कब्जा !