कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला जिला कार्यालय
कौशाम्बी के सिराथू क्षेत्र में पशुओं को खिलाया जा रहा जहरीला पशु आहार का धंधा नहीं रुक रहा है,शराब की फैक्ट्रियों से निकले जहरीले कचरे को पशु आहार बता कर बेचने वाले लोगो पर प्रशासन कार्यवाई नहीं कर रहा है,जिससे ऐसे लोगोंके हौसले बुलंद है।
कड़ा धाम थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गढ़ी सहित कई गांव में शराब फैक्ट्री से निकले कचरे को कुछ लोग पशु आहार बता कर धड़ल्ले से बेच रहे है,यह पशु आहार पशुओं को अत्यधिक नुकसान करता है इसके बावजूद इस पर रोक नहीं लग पा रही है।लोग बताते है कि इस पशु आहार से पशुओं को अत्यधिक नुकसान हो रहा है लेकिन सस्ता होने के चलते पशु पालक इसका प्रयोग कर रहे है और इसके जहर से आम लोगो को भी नुकसान पहुंचा रहे है।
इसकी जानकारी होने के बावजूद पुलिस और प्रशासन ऐसे लोगो पर कार्यवाई नहीं कर रहा है और कई कई ट्रक जहरीला कचरा पशु आहार के रूप में गांव में उतर रहा है और धड़ल्ले से बिक्री किया जा रहा है।