कौशांबी// थाना कोखराज क्षेत्र के चक चमरूपुर गांव के बबलू पुत्र उस्मान के घर में बीती रात बैगन आर कार से पहुँचे चार चोरो ने घर से तीन बकरी और एक बकरा लेकर फरार हो गए है पीड़ित परिवार ने मामले की सूचना थाना कोखराज पुलिस को दी है पीड़ित परिवार ने बकरी बकरा चोरी करते हुए आधी रात को सब कुछ अपनी खुली आंखों से देखा है लेकिन उसके बाद भी उसने चोरी की घटना का कुछ भी विरोध नहीं किया है जब कि चोरी गए बकरी बकरा की कीमत 50 हजार रुपए बताई जाती है तीन बकरी और बकरा चोरी करते वक्त सब कुछ खुले आंख से देखने के बाद विरोध न करने के चलते गृह स्वामी की तहरीर संदेह और सवाल खड़ा कर रही है।