इज़राइल ने अलेप्पो हवाई अड्डे पर की एयरस्ट्राइक, सीरियाई मीडिया ने किया दावा

 

Israel-Hamas war- India TV Hindi
Image Source : PTI
गाजा पट्टी के समर्थन में प्रदर्शन के बाद फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों की इजरायली सेना के साथ झड़प

इज़राइल और हमास के बीच जारी जंग को आज 9वां दिन है। वहां दोनों ओर से लगातार हमले जारी हैं। इस सीरियाई मीडिया ने दावा किया है कि इज़राइल ने अलेप्पो हवाई अड्डे पर एयरस्ट्राइक की है। इज़रालय लगातार गाज़ा में हमास के ठिकानों को टारगेट कर रहा है। घातक मिसाइलें उत्तरी गाजा में लगातार हमास के ठिकानों को तबाह कर रही हैं। फिलिस्तीनी का दावा है कि गाजा में 2,228 लोग मारे गए हैं और 8,744 घायल हुए हैं। वहीं इज़रायल ने साफ कर दिया है कि उसका मिलिट्री ऑपरेशन को रोकने का एकमात्र तरीका है कि हमास बिना शर्त आत्मसमर्पण करे और सभी बंधकों को रिहा करे।

बॉर्डर पर पहुंचे पीएम नेतन्याहू

इज़रायली सेना के एक्शन के जवाब में अब हमास भी इज़रायल के कई शहरों पर रॉकेट दाग रहा है। हमास के आतंकी हमले में अब तक अमेरिका के 29  नागरिकों की भी मौत हुई है। इस जंग में ना अब इजरायल की सेना रुकने को तैयार है और न ही हमास झुकने को तैयार है। इस बीच इज़रायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू गाजा बॉर्डर पर जवानों का हौसला बढ़ाने पहुंचे हैं। उन्होंने इस दौरान जवानों से बात भी की। नेतन्याहू किबुत्ज बीरी और किबुत्ज कफर अज्जा भी पहुंचे। यहां सेना के अधिकारियों ने उन्हें जंग की स्थिति की जानकारी दी। ये वहीं इलाका है जहां हमास आतंकियों ने सैकड़ों बेगुनाह लोगों का कत्ल कर दिया था। इस दौरान नेतन्याहू ने उन घरों को भी देखा जहां पर भयानक नरसंहार हुआ था।

इजराइल का 24 घंटे का अल्टीमेटम खत्म

वहीं इज़रायल लोगों से नॉर्थ गाज़ा खाली करने की अपील कर रहा, क्योंकि जो हमास ने किया वो इज़रायल नहीं करना चाहता। इजराइल का 24 घंटे का अल्टीमेटम खत्म हो चुका है। इज़रायल गाजा सिटी पर आसमान से पेपर भी बरसा रहा है, जिसमें साफ-साफ लिखा है कि नॉर्थ गाज़ा को खाली कर दें, क्योंकि इज़रायल हमास के आतंकियों पर बड़ा हमला करने वाला है। इज़रायल की अपील के बाद गाज़ा सिटी से अब तक 4 लाख लोग घर छोड़कर जा चुके हैं। लाखों लोग रास्ते में हैं और पूरा शहर खाली हो रहा है। लेकिन हमास के आतंकी अपने खात्मे के डर से अब फिलिस्तीन के बेगुनाह लोगों को भी शील्ड बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें-

गाजा पट्टी के निवासियों को दक्षिण की ओर बढ़ने से रोक रहा हमास! सामने आई तस्वीर

लड़ाई में हिजबुल्लाह शामिल हुआ तो इजरायल की बर्बादी तय, ईरान के विदेश मंत्री ने दी चेतावनी

Latest World News

Source link

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U