शंकर शरण सिंह रिपोर्टर तहसील चायल
चरवा थाना क्षेत्र के गौहानी कला गांव निवासी कल्पना सिंह पत्नी शंकर शरण सिंह का पड़ोसी अर्जुन और अनुज सिंह पुत्रगण चंद्रहास पिछले कई दिनों पीड़िता के ऊपर गंदी निगाहें रखता है पीड़िता का पति घर पर जब नहीं रहता है तो उक्त दबंग दरवाजा खटखटा कर परेशान करता है जब भी पीड़िता खेत की तरफ या भैंस का चारा डालती हैं तो वह गंदी नियत से देखता रहता है और पीड़िता के इर्द-गिर्द घूमता रहता है और पीड़िता जब चंद्रहास पुत्र सूबेदार सिंह से शिकायत देने गई तो उक्त लोगों ने मिलकर पीड़िता का हाथ पकड़ कर मारपीट किया आप बेइज्जत किया इस दौरान पीड़िता की बेटियां बीच बचाव करने आयी तो दबंगों ने बेटियों के साथ मार पीट किया आसपास रहे लोगों ने बीच बचाव करने पर उक्त दबंगों ने जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। दबंगों से आहत होकर पीड़िता ने चरवा पुलिस को लिखित तहरीर दी। लिखित तहरीर पाकर पुलिस ने दबंगों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।