कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
सराय अकिल (कौशांबी)उच्च प्राथमिक विद्यालय दाई का पूरा में वार्षिकोत्सव शुक्रवार 22 फरवरी को आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी मान सुनील कुमार सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पूजार्चना से किया गया। विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई जिसमें सरस्वती वंदना,स्वागतगीत देश भक्ति गीत एवम नाटिका हमारी बेटियां हमारी शान है प्रधानाध्यापक श्री शिवदयाल की अध्यक्षता में की गयी। श्री मान खंड शिक्षा अधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में बच्चों की शिक्षा पर जोर देते हुए निपुण विद्यालय बनने तथा अभिभावकों से बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन राम प्रवेश राम नोडल शिक्षक संकुल बेरौचा द्वारा किया गया।कार्यक्रम के अंत मे श्री मान खंड शिक्षा अधिकारी कौशाम्बी महोदय द्वारा NAT परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चे दिव्या,अंजली, अमित कुमार प्रजापति ,निहारिका,रितिका, राधिका सुहानी मिश्रा, रीना पाल को पुरस्कृत एवम NAT परिणाम कार्ड वितरित किया गया, कार्यक्रम में श्री शिवबचन द्विवेदी श्री दिनेश कुमार पांडेय, श्री हरी मोहन ,श्रीअयोध्या प्रसाद ,श्री भैरव प्रसाद( SMC अध्यक्ष) , डॉक्टर श्री सदाशिवः सरोज आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन प्रधनाध्यपक श्री शिवदयाल चौधरी द्वारा सभी का अभार एवम धन्यवाद व्यक्त करते हुए किया गया।