रिपोर्ट मोहन लाल गौतम संवाददाता कौशाम्बी
कौशाम्बी/उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकारी योजना हर घर जल योजना के तहत कड़ा ब्लॉक परिसर मेअवधेश कुमार तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर जन जागरूकता अभियान को रवाना किए गए कड़ा ब्लॉक के हर ग्राम पंचायत के लिए रवाना किये ,और लखनऊ से टीम ब्लॉक के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत में जा करके स्वच्छ भारत मिसन की टीम द्वारा नुक्क्ड़, स्वच्छता मेला, पम्पलेट के माध्यम से और बैठक के माध्यम से जागरूक किया जायेगा इस मौके पर संस्था सार्वजनिक लखनऊ के प्रशिक्षक ने ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय का प्रयोग चाहिए तथा स्वच्छ पानी पीने चाहिए और समस्त ग्राम पंचायत के लोगों से अपील की पानी की एक एक बूद सभी लोगों को बचाना चाहिए सभी लोग अपना अपना कनेक्सन हर घर जल योजना में करा लें और एक एक पानी की बूद बचाना चाहिए और और सभी की पर्यावरण के साथ साथ बृक्ष लगाना चाहिए।इस मौके पर अनिल कुमार डी, पी, सी,व ए, पी,सी,राहुल राज वर्धन,लखनऊ ,नीरज कुमार, ब्लाक के सभी कर्मचारी, व,समस्त स्टॉप मौजूद रहे