महाराजा सुहेलदेव पासी जी के जयंती के शुभ अवसर पर प्रतापगढ़ में अखिल भारतीय पासी समाज के बैनर तले महाराजा लाखन पासी चौराहे का उद्घाटन भईया पवन सरोज जी के कर कमलों द्वारा किया गया। किया गया।
पिछले वर्ष महाराजा सुहेलदेव पासी जी चौराहे का उद्घाटन किया गया
था।
मौके पर ,माननीय आर ए प्रसाद Ex IAS, पासी सोनू ताला, सुरजीत मास्टर, ,दिनेश मास्टर, राम सजीवन मास्टर,श्यामलाल रावत ,चंदन गौतम डाक्टर अली खान , सचिन पासी, मनोज पासी , आदि लोग मौजूद रहें हैं ।
पवन कुमार सरोज। लोकसभा भावी प्रत्याशी कौशाम्बी समाजवादी पार्टी