कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
कौशांबी: भाषा विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन उतर प्रदेश संस्कृत संस्थानम लखनऊ द्वारा कंपोजिट विद्यालय लोकीपुर में गृहे- गृहे संस्कृतम् योजना द्वारा द्वादश दिवसीय सरल संस्कृत संभाषण शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्राध्यक्ष अरविंद नारायण शुक्ल ने दीप प्रज्वलन कर किया। संचालन भाषा प्रशिक्षक डॉ. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने किया और बताया कि अभिनय गीत नाटक कथा खेल द्वारा बच्चों को सरल संस्कृत संभाषण का प्रशिक्षण दिया जाएगा। डॉ. ज्ञानेश्वर ने संस्थान की चल रही अन्य योजनाओं के बारे में बताया। अंत में उन्होंने संस्थान के निदेशक विनय श्रीवास्तव योजना सर्वेक्षिका डॉ.शकुंतला शाक्य प्रशासनिक अधिकारी जगदानंद झा दिनेश मिश्र योजना समन्वयक डॉ.अनिल कुमार प्रशिक्षक समन्वयक धीरज मैठाणी समन्विका राधा शर्मा दिव्यरंजन निरीक्षक महेंद्र मिश्र लक्ष्मी नारायन राजपूत शिव प्रताप मिश्र सहित संस्थान की पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका विद्यावती कुशवाहा अंजू अंजलि श्रीवास्तव शिक्षक राजेश कुमार सिंह इंद्र कुमार मिश्र शैलजा यादव रीता यादव सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे।