राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अप्रतिम अवसर पर भारत भाग्य निर्माता

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अप्रतिम अवसर पर भारत भाग्य निर्माता यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने उत्साहवर्धक उद्बोधन के माध्यम से देश को सभी दृष्टियों से सम्पन्न बनाने का संकल्प प्रस्तुत किया। राष्ट्र निर्माण में युवा तरुणाई की सहभागिता, भूमिका एवं युवाओ के उत्थान हेतु विभिन्न योजनाओं की सार्थक परिचर्चा करते हुये उनके सर्वांगीण विकास हेतु मोदी गारंटी भी प्रस्तुत की।

सजीव चित्रण के माध्यम मोदी जी के जनकल्याणकारी विचारों का जनपद कौशांबी में प्रवास के अवसर पर राष्ट्र निर्माण के सशक्त यन्त्र युवा साथियों, छात्र एवं छात्राओं के साथ श्रवणपान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, कार्यक्रम का आयोजन दीनानाथ महाविद्यालय सिराथु,कौशाम्बी स्थल पर हुआ जिसमें श्री नीरज मोदनवाल (जिला महामंत्री, युवा मोर्चा भाजपा), श्री शरद शंकर मिश्र(पूर्व प्रान्त प्रमुख,आयाम कार्य,अभाविप काशी), श्री कुलदीप पाण्डेय(प्रबंधक दीनानाथ महाविद्यालय) आदि वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ।

अवधेश चंन्द्र गुप्ता
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष
प्रभारी कौशांबी
काशी क्षेत्र, भाजपा, उत्तर प्रदेश

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U