घोटालेबाज प्रधान ने ग्रामीणों को दिया गाली गलौज
कोखराज थाना क्षेत्र के कसिया पश्चिम गांव सभा में लोगों के जीवन में लगातार परेशानियां बढ़ती जा रही हैं जिसका कारण ग्राम प्रधान जो लगातार डिप्टी सीएम के नाम पर ग्रामीणों के साथ अत्याचार और गुंडई कर रहा है गलियों में भरा पानी गंदगी से बजबजा रही गली लोगों का जीना मुहाल कर दिया जिस गली में पानी भरा है उसी गली की रकम को निकाल कर प्रधान सचिव खा गये घोटाले बाज प्रधान की लोगों ने ब्लॉक प्रमुख से लिखित शिकायत किया प्रधान पुत्र के आतंक से भयभीत ग्रामीण व सचिव के ऊपर कार्यवाही करने को कहा और रास्ते पर चलने वाले लोगों ने यह भी बताया कि ग्राम प्रधान से शिकायत करने गए शीतला प्रसाद ने बताया कि ग्राम प्रधान गाली गलौज देता है और कहता है कि मेरी पकड़ डिप्टी सीएम तक है जबकि डिप्टी सीएम से कोई लेना-देना नहीं है फिर भी ऐसे प्रधान डिप्टी सीएम को बदनाम करने में किसी प्रकार की कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं तुमको जहां जाना हो वहां शिकायत करो मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता वहीं ग्रामीणों ने बताया कि डिप्टी सीएम के नाम पर ग्राम प्रधान कसिया व उसके पुत्र के दबंगई से लोगों में आक्रोश व्याप्त है लेकिन जिले के अधिकारियों को लिखित शिकायत मिलने के बाद भी कार्रवाई नहीं की ग्रामीणों ने लव कुश मौर्य ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधित्व से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की वही ग्राम प्रधान व सचिव कि यदि जांच कराई गई तो कई लाख रुपये बिना कार्य के निकाल ली गई है लगातार मनरेगा योजना में भी फर्जी हाजिरी भरकर सरकार के धन को लूटने में लगे ग्राम प्रधान पर आखिर जिले के अधिकारी क्यों मेहरबान हैं।
कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972