पेरवा ग्राम सभा में सरकार के योजना को जन जन तक पहुंचाने की लिया शपथ

विकसित भारत संकल्प यात्रा में बताया गया वर्तमान सरकार के लाभ

 

बच्चो ने भी लिया भाग बंदे मातरम के साथ शुरू किया गया कार्य क्रम।

नेवादा ब्लॉक के अंतर गत ग्राम सभा पेरवा में जिस समय विकसित भारत संकल्प यात्रा में भारत माता की जय की जय कारा लगा उस समय गांव में जन सैलाब की हुजूम दिखाई पड़ी ।

इसी सिल सिले वार कार्य कर्म में भारतीय जनता पार्टी के सभी भाजपा कार्य कर्ता ने भाग लिया कल्लू ,केशर वानी इस कार्य कर्म के अगुवा रहे ।
विभाग की बात करे तो लेखपाल मैडम जी ,प्राथमिक विद्यालय से प्रधान अध्यापक ,कृषि विभाग से डॉक्टरों का समूह ,समाज कल्याण विभाग से गजराज सिंह, ग्राम प्रधान सतीश कुमार ग्राम सचिव में वेद प्रकाश , जय सिंह ,नेवादा ब्लॉक के सभी विभाग के कर्म चारी उपस्थित रहे । सभी जनप्रतिनिधि ने सरकार के एक एक विंदू पर लोगो को जानकारी दी ।समाज कल्याण विभाग के गजराज सिंह ने विधवा मृतक आश्रित, विकलांग ,शादी विवाह अनुदान योजना, आयुष्मान कार्ड धारक पर तमाम जानकारी दी । वही पर ग्राम विकास अधिकारी वेद प्रकास कहा की जनता की कोई भी समस्या हो जनता सीधे तौर पर मिले मैं वचन देता हू कोई भी व्यक्ति यदि पात्र है तो वह निराश नहीं होगा । इस कार्य कर्म में बच्चो के द्वारा सरस्वती बंदना भी प्रस्तुत की गई । बच्चो और गांव सभा से आए हुए लोगो को मिष्ठान वितरण कराया गया ।ग्राम सभा के लोगो ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
इस कार्य कर्म के मुख्य अतिथि कल्लू जायसवाल जी जिन्होने सरकार के सभी बिंदुओं पर लोगो को अवगत कराया।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी प्रदीप मौर्य ने सरकार के द्वारा आदेशित ब्लॉक स्तर पर लोगो जानकारी दी और लोगो को सरकार के द्वारा दिए गए लाभ को अधिक से अधिक प्राप्त करने की अपील की ।
इस अबसर पर मंडल अध्यक्ष कल्लू जायसवाल, चक्रेश मिश्रा ,संदीप साहू ,शिवम केशर वानी सांसद प्रतिनिधि जय सिंह गुरु जी , उमा देवी प्रधानाध्यापक। ,सुमन देवी शिक्षा मित्र। , जाय सिंह ने बताया की सरकार द्वारा कुल 132 योजना वर्तमान में सरकार चला रही है इसका लाभ हम सब को लेना चाहिए । विवेक शुक्ल मंडल अध्यक्ष ने कहा की बाईस जनवरी को राम मंदिर के मूर्ति आवरण के शुभ अवसर पर प्रतेक घर पर और मंदिर पर पांच दीपक जरूर जलावे,।काशी मंडल से पधारे अवधेश चंद्र गुप्ता ने कहा की पांच सौ पचास वर्षों के बाद वह समय फिर से आया जब हम और हमारे श्री राम इस पृथ्वी पर सुरक्षित हुए है । मुलायम सिंह यादव रेखा मनी, सहायक अध्यापक,,मंडल महामंत्री जमुना आदि भाजपा के कार्य कर्ता शामिल रहे । इन सभी भाजपा पदाधिकारी ने सरकार के योजना को बताया और इस बात पर जोर देते हुए कहा कि यह सरकार महिलाओं के लिए विशेष बल दि श्रीवास्तव ,समाज कल्याण अधिकारी गजराज सिंह, ग्राम ड्राई फ्रूड मंजुला देवी प्रधान सतीश, पूर्व प्रधान बांके लाल , प्रधानाध्यापक ,
कृषी विभाग से दिवेंद्र नाथ ,विजय कुमार कुशवाहा ,कुलदीप कुमार सरोज ,संदीप यादव ,छोटे लाल ,राजेश कुमार , प्रप्राधाना अध्यापक ,सहायक अध्यापक , पैर वा ग्राम सभा के सफाई कर्मचारी,उपस्थित  रहे ।

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U