बिना रजिस्ट्रेशन और मानक विहीन ढंग से जिले में चल रहे हैं अवैध हॉस्पिटल एवं पाली क्लीनिक अवैध अस्पताल संचालकों को नहीं रहा स्वास्थ्य विभाग का भय

जनपद में स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत से बिना रजिस्ट्रेशन एवं मानक विहीन ढंग से सिराथू, सैनी, देवीगंज ,अलीपुर जीता,चक सैनी,टेडीमोड़ थुलगुला दारानगर हब्बूनगर दरियापुर जीता आदि क्षेत्रों में चल रहे हैं तमाम अवैध हॉस्पिटल बड़े-बड़े पोस्टर और बैनर लगा करके चौराहे चौराहे पर बैठे हैं मौत के सौदागर गरीबों मजलुमो की जिंदगी से सौदा कर रहे हैं मौत के सौदागर और मूकदर्शक बन बैठा है कौशांबी का स्वास्थ्य विभाग आखिर आए दिन खबर चलने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा नहीं हो सकी कोई कठोर कार्रवाई जहां आए दिन अवैध अस्पताल संचालकों के लिए जिला अधिकारी मीटिंग करते हैं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाने के लिए आए दिन कार्रवाई करती है,वहीं दूसरी तरफ जिले में तमाम अवैध हॉस्पिटल चल रहे है , अवैध हॉस्पिटलों पर आए दिन घटनाएं होती रहती हैं जिससे गरीबों को अपनी जिंदगी गंवाना पड़ता है जिले के एडिशनल सीयम ओ द्वारा आए दिन क्षेत्र में भ्रमण किया जाता है, उसके बाद भी अवैध अस्पताल संचालकों तक नहीं पहुंच पाती एडिशनल सीयम ओ की नजर या फिर जानबूझकर अनजान बन बैठे हैं कौशांबी के एडिशनल सीयम ओ और स्वास्थ्य विभाग इस संदर्भ में कुछ माह पूर्व कौशांबी जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने भी उठाई अपनी आवाज उसके बाद भी जिले में अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले हैं बुलंद आखिर किसके सय पर चल रहे हैं जिले में अवैध अस्पताल अगर इस मामले को संज्ञान में लेकर उच्च अधिकारियों द्वारा गहनता से जांच की गई, तो एडिशनल सीयम के ऊपर गिर सकती है गाज,,इस सम्बन्ध में स्वस्थ विभाग के जिम्मेदारो से बात करने कि कोशिश कि गई परन्तु नहीं उठा जिम्मेदारो का फोन ||

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U