कौशांबी/सिराथू तहसील क्षेत्र के रसूलपुर गिरसा मिनी स्टेडियम में युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित खेलकूद जो 18 हुआ 19 दिसंबर को होना सुनिश्चित हुआ था जिसमें आज समापन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि रहे जिला युवा कल्याण अधिकारी अमिताभ कुमार व प्रभारी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अंशु मिश्रा के नेतृत्व में जिला स्तरीय खेलकूद का आयोजन किया गया जिसमें आठ विकासखंड के प्रतिभागी भाग लिए जिसमें बालक वर्ग वॉलीबॉल में विकासखंड चायल उपविजेता सिराथू तथा कबड्डी बालक वर्ग में सिराथू विजेता नवादा उपविजेता इसी तरह बालिका वर्ग में वॉलीबॉल कौशांबी विकासखंड विजेता विकासखंड नवादा विजेता सीनियर वर्ग बालीवाल में मंझनपुर विजेता घोषित हुआ है
100 मीटर बालिका वर्ग में कौशल्या प्रथम स्थान व निर्मला द्वितीय स्थान लंबी कूद में छायापाल प्रथम स्थान गुनगुन विकासखंड सिराथूके द्वितीय स्थान लक्ष्मी तृतीय स्थान हासिल किया बालक वर्ग में लंबी कूद पंकज प्रथम स्थान शोभित द्वितीय स्थान रियाज अहमद तृतीय स्थान सीनियर लंबी कूद में शोभा विकासखंड सिराथूके के प्रथम स्थान महक विकासखंड सरसवा के द्वितीय स्थान करीना नवादा विकासखंड के तृतीय स्थान हासिल किया है बालक वर्ग में आदित्य कुमार प्रथमस्थान मनोज कुमार सेकंड स्थान रामनिवास स्थान जूनियर वर्ग लंबे कूद में रियाज अहमद प्रथम स्थान बलराम द्वितीय स्थान विकास तिथि स्थान प्राप्त किया है ऊंची कूद बालिका वर्ग में गुनगुन विकासखंड सिराथन के प्रथम स्थान छायापाल द्वितीय स्थान अंजलि तृतीय स्थान इस मौके पर प्रभारी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अंशु मिश्रा व जिला युवा कल्याण अधिकारी अमिताभ कुमार के द्वारा विजेता उपविजेताओं को मेडल वास शील्ड तथा प्रमाण पत्र के साथ सभी प्रति बा भाग करने वाले खिलाड़ियों को आशीर्वाद व उत्साहवर्धन किया सहयोग में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकासखंड मूरतगंज नाजुक जहां क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी चल स्वाति पांडे क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकासखंड कल अभिषेक कुमार और जिला क्रीड़ा अधिकारी रवि कुमार शर्मा जी
रेफरी निर्णायक संदीप त्रिपाठी दीपक कुमार सुमित कुमार मोहनलाल गौतम वॉलीबॉल कोच स्पेशलिस्ट सभी विकास करो के दो दो पीआरडी जवान व दर्शक लोग उपस्थित रहे ||
कौशाम्बी संदेश रिपोर्ट मोहनलाल गौतम
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972