थाना पिपरी ,चायल चौकी क्षेत्र मोहम्मद पुर गांव निवासी उमेश दिवाकर जो कि आजमगढ़ जनपद के कोतवाली में एस आई
के पद पर कार्यरत थे
*आन ड्यूटी उनको कोतवाली में 13 दिसम्बर को हुआ ब्रेन हैमरेज आनन फानन में कोतवाली में तैनात प्रशासन ने अस्पताल में भर्ती कराया हालात में सुधार न आने पर डॉक्टर ने रेफर कर दिया लखनऊ के हॉस्पिटल मे एडमिट कराया जहा कल शाम को इलाज के दौरान उमेश ने दम तोड़ दिया । घर वालो व मोहम्मद पुर गांव में पसरा सन्नाटा घर वालो का रोरोकर बुरा हाल है l
कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972