थाना सैनी पुलिस टीम द्वारा मेलों व बाजारों में चोरी करने वाले गिरोह के 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से चोरी का 19 अदद मंगलसूत्र बरामद किया

जनपद कौशांबी: जिले में प्रायः मेलों व बाजारों से महिलाओं के मंगलसूत्र,चैन व पर्श आदि चोरी की घटनाए प्रकाश में आ रही थी । इस प्रकार की चोरी की घटनाओं के रोकथाम/अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु श्री राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा टीमें गठित करते हुये प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे ।

इसी क्रम में आज दिनांक 02.09.2025 को थाना सैनी पुलिस टीम द्वारा गस्त/चेकिंग की जा रही थी कि इसी दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि मेलों व भीड़ भाड वाले इलाकों से महिलाओं के मंगलसूत्र व आभूषण चोरी करने वाले एक गैंग के कुछ सदस्य एक ऑटों में बैठकर अलीपुर जीता से करारी की तरफ जा रहे है इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुये ग्राम उसरैना के पास अलीपुर जीता नहर पटरी मार्ग पर रुककर सावधानी से चेकिंग प्रारम्भ की गयी कि थोडी देर बाद ही सामने से आ रही एक ऑटों को रोककर चेक किया गया तो ऑटों में 07 महिलाए व 02 पुरुष सवार थे जो पुलिस को देखकर असहज हो गये, इसी दौरान ऑटो चालक के बगल मे बैठा हुआ व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा तो पुलिस टीम द्वारा उसे घेरकर पकड़ लिया गया, जिसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । तत्पश्चात ऑटों में बैठी हुयी 07 महिलाओं से महिला उपनिरीक्षक द्वारा पूछताछ करते हुए तलाशी ली गयी तो उनके पास से कई मंगलसूत्र बरामद हुए । ऑटों चालक समेत 02 पुरुष व 07 महिलाओं को नियमानुसार पुलिस अभिरक्षा में लेकर सघन तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से चोरी के 19 अदद मंगलसूत्र, घटना में प्रयोग में लाये जाने वाले 05 सर्जिकल ब्लेड बरामद हुआ । इसी क्रम में ऑटों को कब्जे पुलिस में लेकर सभी को थाने पर लाकर अभियोग पंजीकृत करते हुये विधिक कार्यवाही के उपरान्त अभियुक्तों को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।

अभियुक्तों ने कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि हम सभी लोग एक ही गांव क्षेत्र की रहने वाले हैं हम लोग योजनाबद्ध व पेशेवर तरीके से ऐसी जगह पर चोरी करने के लिये जाते हैं जहां कोई मेला या कोई उत्सव हो रहा हो, अथवा जिन मन्दिरों पर दर्शन हेतु ज्यादा भीड़ होती है ऐसे स्थानों पर महिलायें बडी संख्या में आती है। हम लोग ऐसे स्थानों पर पहुंचकर भीड – भाड का फायदा उठाकर ब्लेड से चोरी छिपे महिलाओं के गले के मंगलसूत्र को काट लेते हैं, जब गिरोह की महिलायें यह काम कर रही होती हैं तो पुरुषों द्वारा आसपास मौजूद रहकर निगरानी करते है ताकि यदि कोई महिला गलती से मंगलसूत्र चोरी करते पकडी जाये तो हम उसे धक्का मुक्की करके वहां से भगा सके । हम लोग हुसैनगंज जनपद फतेहपुर से अपने घर की तरफ जा रहे थे । कल हुसैनगंज के पास रहमाल बाबा में मेला लगा था, मेले में आयी महिलाओं के गले से हम लोगों ने मिलकर कुल 19 मंगलसूत्र चोरी किये थे, जिसे आपस में बाट लिये थे । अवैध तमंचा अपनी सुरक्षा व भागने में प्रयोग करने हेतु रखते हैं।

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U