
कौशाम्बी। थाना कोखराज क्षेत्र के एक गांव में दबंगों की दबंगई का मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंगों ने एक महिला के साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी।
घटना के दौरान महिला के शोर मचाने पर उसके परिजन मौके पर पहुंचे, जिसके बाद दबंग वहां से भाग निकले। लेकिन थोड़ी ही देर बाद आरोपित दबंग लाठी-डंडों से लैस होकर महिला के घर पर चढ़ाई कर गए और जान से मारने की कोशिश की।
घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई है। महिला और उसके परिवार ने आरोप लगाया है कि दबंग लगातार डराने-धमकाने की कोशिश कर रहे हैं। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो स्थिति और बिगड़ सकती है। फिलहाल पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972