
कौशाम्बी सन्देश बब्बन बागी
प्रयागराज कोरांव
कोरांव के लाल गौरव जायसवाल पुत्र नरेंद्र कुमार जायसवाल ने UGC NET जून 2025 परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है। गौरव ने पर्यावरण विज्ञान (Environmental Sciences) विषय में यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने कुल 96.73 प्रतिशताइल स्कोर है। गौरव ने असिस्टेंट प्रोफेसर एवं Ph.D. में प्रवेश हेतु योग्यता प्राप्त की है। उन्होंने अपने श्रम, समर्पण और कड़ी मेहनत से यह सफलता अर्जित की है, जिससे उनका परिवार, शिक्षक और सभी शुभचिंतक गौरवान्वित हैं।
यह उपलब्धि न केवल गौरव के शैक्षणिक करियर में एक अहम मील का पत्थर है, बल्कि यह आने वाले समय में शोध और शिक्षण के क्षेत्र में उनकी एक मजबूत शुरुआत भी है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972