कांग्रेसियों ने राज्य पाल को सम्बोधित उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

कौशाम्बी सन्देश बब्बन बागी
प्रयागराज कोरांव
कोरांव तहसील में कांग्रेसियों ने खरीफ फसल के लिए नहर तक पानी पहुंचाना, बिजली की कमी से सिंचाई बाधित और खेती हेतु उर्वरक की उपलब्धता साधन सहकारी समितियों में उपलब्ध कराने सहित की मांग की। साथ ही भाजपा के चुनावी वादों को झूठ का पुलिंदा बना कर रख दिया, कहां गया वादा किसानों को फ्री बिजली और किसानों का आय दो गुना आज तक पूरी तरह से खोखला साबित हो कर रह गया। आज तक किसानों को ब्लैक रेट पर खाद खरीद करनी पड़ रही है। जहां खुले बाजार में डी ए पी 1500से 1700 रूपए में बेचीं जा रही है। प्रदेश का अन्न दांता आज खुद ठगा सा महसूस कर रहा है। उपरोक्त बातें जिलाअध्यक्ष कांग्रेस पार्टी अशोक सिंह ने कहा। वहीं दूसरी ओर पूर्व विधायक रामकृपाल कोल ने अन्नदाताओं को सहकारी समितियों के माध्यम से खाद उपलब्ध कराई जाय , तथा समस्या का सीघ्र निस्तारण किया जाय अन्यथा जिला कांग्रेस कमेटी उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होंगा। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष शंकर लाल आदिवासी, रामनारायण मौर्या,झल्लू,के पी साक्य, आनन्द कुमार शुक्ल सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे । उपरोक्त ज्ञापन उपजिलाधिकारी कोरांव संदीप कुमार तिवारी को सौंपा गया।

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U