
कौशाम्बी सन्देश बब्बन बागी
प्रयागराज/कोरांव तहसील कोरांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लापारवाही सर चढ़ कर बोल रहीं हैं। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक की लापरवाही के कारण जल निकासी व्यवस्था पर गौर न किया जाने के कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आज शुक्रवार को भी अस्पताल में पानी भरे होने के कारण अस्पताल के सामने सड़क के किनारे बैठकर ओ पी डी डाक्टर धर्मेंद्र सिंह ने किया। बारिश का पानी अस्पताल में भरने के कारण दवाईयां व रिकॉर्ड भी पानी के भेंट चढ़ गये। हालांकि इस बाबत जब अधीक्षक डॉ के बी सिंह से बात किया गया तो उन्होंने नाली भाटे जाने की बात को नकारते हुए अस्पताल के सामने कमरे को किराए पर लेकर मरीजों को सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही और कहां कि कमरा देख लिया गया है और सामान स्विफ्ट किया जा रहा है। जबकि आज भी तहसीलदार कोरांव विनय वरनवाल मौके पर पहुंचे और पानी निकासी करवाने की पूरी ताकत लगा कर नाली को खोदाई का काम करवाया।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972