हाईवे किनारे तोड़े गए मकान के मलबे को लेकर दो पक्षों में विवाद, पुलिस पर झूठे आरोप लगाने का मामला भी सामने आया

कौशांबी कोखराज
थाना क्षेत्र कोखराज अंतर्गत टेढ़ी मोड़ हाईवे के पास भूमि एवं मकान के मलबे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। प्रकरण में एक पक्ष द्वारा पुलिस पर भी झूठे आरोप लगाए जाने का मामला सामने आया है, जिससे पुलिस विभाग की छवि को ठेस पहुंची है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पलटीपुर निवासी पंकज पुत्र नत्थू की कुछ भूमि हाईवे के किनारे स्थित थी, जिसमें से एक भाग भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिग्रहण में चली गई थी। शेष भूमि पर बना मकान हाल ही में NHAI द्वारा तोड़ दिया गया। मकान का कुछ भाग व मलबा अभी भी स्थल पर पड़ा हुआ था।

पंकज का आरोप है कि टेढ़ी मोड़ निवासी नरेश प्रसाद सोनकर पुत्र रामेश्वर प्रसाद सोनकर ने जेसीबी मशीन से उक्त मलबे को हटवाकर बचे हुए मकान के हिस्से को भी जबरन तोड़ दिया और उसे अपने भू-भाग में मिलाने का प्रयास किया। इससे दोनों पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को समाधान दिवस में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं को सक्षम अधिकारियों के समक्ष रखने की सलाह दी गई। हालांकि, पंकज का कहना है कि विपक्षी नरेश सोनकर द्वारा पुलिस पर असत्य और भ्रामक आरोप लगाए जा रहे हैं, जिससे विभाग की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच रहा है।

पीड़ित पक्ष ने प्रशासन से मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए एवं दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाए।

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U