
कौशांबी संदेश
कड़े ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव की उपेक्षा से ग्रामीणों में आक्रोश
कौशांबी। कड़े ब्लॉक के अंतर्गत ननमई गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है। गांव की गलियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, और नालियों में कूड़ा-कचरा भरा पड़ा है। गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले कई हफ्तों से कोई भी सफाई कर्मचारी गांव में नहीं आया है। नालियों की सफाई न होने के कारण उनमें जमा गंदगी से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और बीमारियों का खतरा भी मंडराने लगा है। कई जगहों पर नालियों के चेंबर टूट चुके हैं, जिससे रास्ते संकरे और खतरनाक हो गए हैं।
गांव के लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर सफाई कर्मचारी गांव में क्यों नहीं आते। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द गांव की सफाई कराई जाए और नियमित रूप से सफाई कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए।
यदि समय रहते जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते, तो गांव में महामारी फैलने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972