
समाधान दिवस में पीड़ित ने लगाई धार्मिक स्थल से अतिक्रमण हटाने की गुहार
राजस्व के मिली भगत से मंदिर व कुआँ में उठा दिया दीवार सम्बंधित लेखपाल कब्जा के बाद भेज रहे सिविल न्यायालय
कोखराज कौशाम्बी समाधान दिवस में एसओ कोखराज चन्द्र भूषण मौर्य ने फरियादियों की समस्याओं को सुना जिसमें एक मामला बमरौली चौकी शहजाद पुर क्षेत्र के धार्मिक स्थल कुआँ व मंदिर के रास्ते मे दबंगो के द्वारा दीवार उठा कर कब्जा कर रास्ता बंद कर देने का सामने आया है पूर्व में तहसील दिवस में पीड़ित शिव कुमार जयसवाल पुत्र रामसरन जयसवाल ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत देकर गुहार लगाई थी कि गाँव का ही अजय सिंह पुत्र मैकू लाल ने अपने दबंग लोगों के साथ मिल कर दीवार उठाना सुरु किया तभी शिवकुमार ने शिकायत दर्ज कराया लेकिन लेखपाल की मिली भगत से वह लगातार कब्जा करता रहा लेकिन चौकी प्रभारी व लेखपाल ने निर्माण नही रुकवाया अब दीवार उठ जाने के बाद लेखपाल ने नायब के साथ मौके से पहुँच कर स्पाट मेमो का हवाला देकर अपनी कलम बचाते हुए पीड़ित व्यक्ति को सिविल कोर्ट जाने को कह कर पल्ला झाड़ लिया जिससे आज पुनः समाधान दिवस में शिकायत दर्ज कर एसओ कोखराज से न्याय की गुहार लगायी और मंदिर व कुआँ के रास्ते पर बनी दीवार को हटवाने के लिए कहा जिससे यह तो तय हो गया कि राजस्व विभाग आखिर इतना बड़ा खेल खेलने में तनिक भी चूकते जबकि ज्यादातर भूमि के मामलों में ही घटनाएं घटती है फिर भी जिले के मुखिया को गुमराह करने में कोई कोर कसर नही छोड़ते हैं जबकि न्याय की आस लेकर जाने वाले फरियादियों को अब समाधान दिवस में केवल राजस्व के जिम्मेदार केवल पिकनिक स्पॉट तक ही सीमित रह गए हैं फरियादियों की माने तो शिकायत करने के बाद लेखपाल केवल खाना पूर्ति करते हैं और फरियादी थाना ,तहसील व जिले के अधिकारियों की चौखट पर दौड़ लगाता रह जाता है लोगों का अब समाधान दिवस से विश्वास भी खत्म हो रहा है मौके पर 14 लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई जिसमें राजस्व के 7 मामलें 7 मामलें पुलिस से सम्बंधित आए जिसमें मौके से चार मामलों का निस्तारण कराया गया जबकि अन्य 10 मामलों को एसओ कोखराज चन्द्र भूषण मौर्य ने कहा कि यदि मामलों में लगातार शिकायत मिली तो सम्बंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी राजस्व से जुड़े मामलों में पुलिस बल के साथ जा कर न्याय संगत कार्य करें मौके पर उपनिरीक्षक सन्तोष कुमार, चौकी प्रभारी भरवारी धीरेन्द्र सिंह,हरीश तिवारी,सकील अहमद लेखपाल, देवेंद्र सिंह, उमेश केशरवानी,जगदीश सिंह, अमन सिंह,कृष्ण कुमार,सर्फराज हुसैन, सुमित केशरवानी, नित्या पाल, अर्पणा श्रीवास्तव, अनुराधा वर्मा,आदि लोंगो की उपस्थिति में समाधान दिवस सम्पन्न हुआ

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972