
कौशांबी संदेश अमित कुशवाहा*
*कौशाम्बी।* उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के जन्मदिवस के अवसर पर बुधवार को विकास खंड कड़ा के ब्लॉक परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व खाचकीमई ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि इंजी. मनीष सम्राट ने किया। ब्लॉक अधिकारियों, ग्राम प्रधानों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में केक काटा गया और डिप्टी सीएम की लंबी उम्र की कामना की गई।
कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार द्वारा हाल ही में सफलतापूर्वक संपन्न किए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी लोगों में उत्साह देखा गया। उपस्थित जनों ने मिठाई बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी और केंद्र सरकार की इस पहल की सराहना की।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान रंजीत सिंह, प्रधान प्रतिनिधि हुसैन, एडीओ पंचायत अवधेश तिवारी, एडीओ कॉपरेटिव अनिल मिश्रा, सचिव निखिल सिंह, अजय सिंह, आफताब आलम, प्रवीण कुमार, मोहित कुमार, जे.पी. मौर्या, अभिलाष त्रिपाठी, लवकुश पटेल, प्रवीण दिवाकर, संतोष कुमार, घूरेलाल, शिव शंकर मौर्य, मो. तौकीर समेत अन्य ब्लॉक कर्मचारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972