
सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से निरंतर की जा रही है निगरानी। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
कौशाम्बी पुलिस प्रशासन की सतर्कता में होली का त्योहार सकुशल सम्पन्न कराया जा रहा है-
कौशाम्बी। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में होली व रमजान के त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत* जिले के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत कस्बा, बाजार, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहकर संदिग्धों/अराजक तत्वों की चेकिंग की जा रही है। आमजन से अपील की जाती है कि परंपराओं का पालन करते हुए शांतिपूर्वक एवं सौहार्द के साथ होली का त्योहार मनायें, किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस/डायल-112 को दें। संवेदनशील एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
कौशाम्बी पुलिस प्रशासन सभी नागरिकों को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ देता है और पर्व को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण रूप से मनाने की अपील करता है।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972