
सीतापुर में मारे पत्रकार की हत्या से पत्रकारो मे आक्रोश
कौशांबी संदेश राहुल यादव
कौशाम्बी। न्यू प्रेस क्लब कौशाम्बी के बैनर तले सोमवार को पत्रकारों ने मंझनपुर में एक बैठक की। बैठक में सीतापुर में मारे गए पत्रकार के हत्यारों की गिरफ्तारी व परिजनों को मुआवजा राशि व नौकरी देने के लिए डीएम को सीएम व राजयपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।
सीतापुर पत्रकार राघवेन्द्र बाज़पेई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पत्रकार की हत्या से जिले के पत्रकार काफी आक्रोशित हैं।
न्यू प्रेस क्लब के अध्यक्ष विमलेश शुक्ल ने मंझनपुर में पत्रकारों की बैठक संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सीतापुर के पत्रकार साथी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उन्हें सच लिखने की वजह से जान गंवाना पड़ा। उनकी कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी। न्यू प्रेस क्लब के बैनर तले जिले के सभी पत्रकार साथी इस लड़ाई को अंतिम सांस तक लड़ेंगे। इसके बाद सैकड़ों की संख्या पत्रकारों ने जुलूस निकालते हुए डीएम ऑफिस पहुंचे। सीएम व राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि दिवंगत पत्रकार के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। उनके परिजन के एक सदस्य को नौकरी व दो करोड़ रुपए दिए जाने की मांग की गई। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा,सुनील चौधरी राहुल यादव,शिवा यादव, करन सिंह,इंद्रजीत गौतम,हंसराज,, अमित शुक्ला, नरेंद्र यादव,अभिसार भारती,अरविंद तिवारी, शिव शंकर, अनिरुद्ध आदि मौजूद रहे।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972