
कौशाम्बी संदेश
कौशाम्बी….गुरूवार मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में की गयी बैठक के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा शुक्रवार उप निदेशक कृषि के कार्यालय में जाकर पी0एम0 कुसुम योजना/बीज डी0वी0टी0 के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही की जानकारी ली। उन्होंने पी0एम0कुसुम योजना के सही तरीके से क्रियान्वयन न किये जने पर कडी नाराजगी व्यक्त की। उप निदेश कृषि द्वारा पी0एम0कुसुम योजना के सम्बन्ध में बैठकों में जो भी अनुपालन आख्या प्रस्तुत किये गये थे उनमें समानता नहीं पायी गयी साथ ही पी0एम0कुसुम योजना के सम्बन्ध में उनकी द्वारा दी गयी जानकारी सू स्पष्ट न होने पर कडी नाराजगी व्यक्त की।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972