
कौशांबी संदेश राहुल यादव
करारी,कौशाम्बी। करारी कोतवाली के स्थानीय कस्बे की एक महिला से फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर एक साइबर जालसाज ने २२ हजार रुपए की ठगी को अंजाम दिया है। पीड़ित महिला ने घटना की शिकायत स्थानीय थाना सहित साइबर थाना में किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
करारी कस्बे के नेता नगर मोहल्ला की रहने वाली सितारा बानो पत्नी अलताब अहमद ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे उसके मोबाइल में अनजान नम्बर से फोन आया। फोन करने वाले ने अपने आपको इनकम टैक्स का आईपीएस अधिकारी बताते हुए कहा कि तुम्हारे बैंक खाता में फॉरेन से एक लाख रुपए आया है, जाकर निकाल लो। विदेश से रुपए मंगवाते हो। जल्द ही तुम्हारे घर इनकम टैक्स अधिकारी पहुंच रही है। महिला डर गई। इसके बाद उसे दूसरा यूपीआई नंबर दिया गया और रुपए की मांग की। डर वश महिला ने चार बार में २२ हजार रुपए आनलाइन दे दिया। इसके बाद भी जालसाज ने रुपए की मांग की। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972