भैंस चोरी के मुक़दमे में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

कौशाम्बी संदेश मो0 शाहिद

कौशाम्बी। जिले में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना कोखराज पुलिस ने सफ़लता हासिल की है। रविवार को पुलिस ने भैंस चोरी के मुक़दमे में एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास से जामातलाशी के दौरान 5 हज़ार रुपये बरामद किया है। मिली जानकारी के मुताबिक उप निरीक्षक हरीश तिवारी मय हमराह पुलिस बल द्वारा भैस चोरी के सम्बन्ध में पंजीकृत मुकदमे से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त कन्धई पुत्र घनश्याम निवासी जमालमऊ थाना कोखराज को चाकवन चौराहा से राला जाने वाली रोड़ पर भट्ठा के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की जामातलाशी से 5000/- रुपये पुलिस ने बरामद किया। पुलिस के पूछताछ से अभियुक्त द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पहले रुपनारायणपुर सैलाबी से भैस चोरी की थी, उसे बेचने पर प्राप्त हुए रुपये में से बचे पैसे है, शेष रुपये खर्च हो गए हैं। विधिक कार्यवाही के पश्चात पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय भेजा।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U