कौशाम्बी संदेश मो0 शाहिद
कौशाम्बी। महाकुम्भ-2025 को सकुशल एवं शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए पुलिस-प्रशासन बेहद सक्रिय दिख रहा है। महाकुंभ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर इंतजाम किए जा रहे हैं। रविवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक यातायात निदेशालय लखनऊ सुनील कुमार सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गाभाभी सभागार में महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत जनपद कौशाम्बी में होल्डिंग/पार्किंग एवं यातायात व्यवस्थाओं की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की गयी। जिसमें डीआईजी यातायात द्वारा महाकुम्भ के दौरान जनपद कौशाम्बी से होकर गुजरने वाले श्रद्धालुओं के लिये विश्राम करने एवं रात्रि में ठहरने हेतु बनाये गए होल्डिंग एरिया में मूलभूत सुविधाओं (पेयजल, शौचालय, अलाव एवं प्रकाश आदि) की समुचित एवं गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था किए जाने हेतु बताया गया। पुलिस बल द्वारा श्राद्धालुओं के साथ विनम्र व्यवहार रखते हुए उनकी सहायता के लिए तत्पर रहने हेतु जोर दिया गया। साथ ही विशेष पर्वों एवं अन्य अवसरों पर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षित एवं सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अतिक्रमण आदि हटाए जाने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात जनेश्वर प्रसाद पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी मंझनपुर शिवांक सिंह एवं संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।