एडिशनल एसपी ने फोर्स के साथ की पैदल गश्त, कराया सुरक्षा का एहसास

कौशाम्बी संदेश मो0 शाहिद  

कौशाम्बी। महाकुम्भ-2025 को सकुशल एवं शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए पुलिस-प्रशासन सक्रिय दिख रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर इंतजाम किए जा रहे हैं। वही जिला की सुरक्षा व कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए रविवार की शाम एडिशनल एसपी राजेश कुमार सिंह एवं सीओ मंझनपुर शिवांक सिंह ने थाना मंझनपुर व महिला थाना पुलिस बल के साथ कस्बा मंझनपुर के मुख्य मार्गों/चौराहों व भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त की। इस दौरान आम-जनमानस को सुरक्षा का एहसास भी कराया गया। एवं संदिग्ध व्यक्तियों से पूछ-ताछ करतें हुए आने-जाने वालें वाहनों को चेक किया गया। तथा दुकानदारों से वार्ता कर अतिक्रमण न करने की अपील की गयी। इसके साथ ही एडिशनल एसपी ने ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस की उपस्थिति बनी रहे, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने व संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश भी दिया। पैदल गश्त से आम लोगों में सुरक्षा का एहसास तो हुआ ही, साथ ही पुलिस की सक्रियता और मुस्तैदी के कारण अपराध नियंत्रण में भी मदद मिल रही है।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U