कौशाम्बी /सैनी कोतवाली पुलिस ने वारन्टी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सगीर वा समीम वा.रहीस पुत्रगण सुबराती निवासी मधवामई थाना सैनी इन्द्रपाल सोनकर पुत्र मोहनलाल निवासी छोटी सौरई थाना सैनी.बंगाली कहार पुत्र स्व0 हरीप्रसाद निवासी कस्बा सिराथू थाना सैनी सुखराम पुत्र सैकू भगत निवासी कानून गो का पुरवा कस्बा सिराथू थाना सैनी ललवा पुत्र सुखराम निवासी कानून गो का पुरवा के विरुद्ध अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था जिस पर उप निरीक्षक मनोज कुमार तोमर हे का जितेंद्र कुमार
का पंकज कुमार, का ,विजय कुमार का ,आशीष कुमार का इंद्रेश चौधरी ,का प्रवीण कुमार ,का राघवेंद्र का कामता नाथ ,का लोकेंद्र चौकी जयवीर सिंह विनीत कुमार सिराथू थाना सैनी ने वारंटी को गिरफ्तार की अदालत में पेश किया है।