प्राथमिक विद्यालय मीठेपुर सयारा से निकली रैली, बूथ का हुआ शुभारंभ

रैली को बीडीओ व अधीक्षक ने हरी झण्डी दिखा, किया रवाना


कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला

कौशाम्बी/ सघन पल्स पोलियो अभियान के सफल संचालन हेतु रविवार को विकास खंड कड़ा के प्राथमिक विद्यालय मीठेपुर सयारा में खंड विकास अधिकारी कड़ा संजय कुमार गुप्ता व सीएचसी कड़ा अधीक्षक डॉ0 मो0 सऊद ने पोलियो जनजागरूकता रैली निकालकर बूथ का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान बीडीओ संजय गुप्ता व सीएचसी अधीक्षक डॉ मो0 सऊद ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पोलियो जन जागरूकता रैली में स्वास्थ्य विभाग की एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व स्वास्थ्य कर्मी तथा कर्मचारी मौजूद रहे। बीडीओ संजय गुप्ता ने कहा कि ब्लॉक क्षेत्र को पोलियो मुक्त रखने के लिए अभियान में किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न बरती जाय। साथ ही बच्चों को पोलियो बूथ पर लाकर शत-प्रतिशत प्रतिरक्षित करें। हमें शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक से आच्छादित करना है। अधीक्षक डॉ मो0 सऊद ने कहा कि बूथ पर सायं 4ः00 बजे तक शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक देने का कार्य किया जायेगा। लक्ष्य है कि गत चरणों की अपेक्षा अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो बूथ पर ही खुराक पिला दी जाय। रैली में एचईओ प्रभाकर सिंह चंदेल, बीपीएम प्रदीप सिंह, बीसीपीएम रोहणी कुमार त्रिपाठी, डब्लूएचओ ब्लाक मानीटर के0एन0 दुबे, विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित शिक्षक, शिक्षिकाँए, पंचायत सहायक आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U