कौशाम्बी संदेश
कौशाम्बी थाना कोखराज जिले में दिल्ली से कौशाम्बी भ्रमण पर आए बौद्ध श्रद्धालुओं की टूरिस्ट गाड़ी नेशनल हाइवे पर चल रहे रोड रोलर से टकरा गई,हादसे में दर्जन भर टूरिस्ट घायल हो गए,मौके पर पहुंचे लोगों और पुलिस ने सभी घायलों को नजदीक के निजी अस्पताल में इलाज कराया और अपनी गाड़ी से गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था की।इस दौरान कोई भी श्रद्धालु गंभीर घायल नहीं हुआ।
घटना कोखराज थाना के पास की नेशनल हाइवे की है जहा दिल्ली से चलकर कौशाम्बी जिले के बौद्ध स्थलों के भ्रमण के लिए बौद्ध धर्म के श्रद्धालुओं का एक जत्था एक टूरिस्ट बस और एक टूरिस्ट गाड़ी से जा रहा था,जैसे ही वह कोखराज थाना के पास पहुंचे उनकी टूरिस्ट वैन एक रोड रोलर से टकरा गई,टक्कर से टूरिस्ट वैन का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया,हादसे के बाद श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई,मौके पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी,मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीक के निजी अस्पताल में अपने साधन से ले गए और भर्ती कराया,जहा उनका इलाज कर उन्हें निजी साधन से कौशाम्बी बौद्ध स्थल के लिए रवाना कर दिया।