भूमिधरी जमीन पर दबंग नही होने दे रहा कब्जा,

दबंग मारपीट पर है आमादा है देता है जाति सूचक गालियां।
कौशाम्बी संदेश जै़ग़म अब्बास
करारी कौशांबी। करारी थाना क्षेत्र के जमदूआ गांव में एक गरीब व्यक्ति के भूमि दरी जमीन पर पत्थर गढ़ी हो गई है। उसके बावजूद भी गांव के कुछ दबंग लोग जबरन कब्जा करना चाह रहा है। पीड़ित जब अपनी जमीन पर जोतने या फसल करने जाता है तो उक्त दबंग पीड़ित को मारता पीटता है साथ ही जाति सूचक गालियां देता है। पीड़ित ने करारी थाने में शिकायत कर कार्यवाही की मांग किया है।
करारी क्षेत्र के सविता देवी पत्नी रामबचन चमार जमदुआ गांव के मूलनिवासी है। उन्होंने बताया की आराजी संख्या 138 ख रकबा 0.251 हेक्टर में एसडीएम कोर्ट में धारा 24 में वाद दाखिल कर रखा है। जिसमे कुछ महीने पूर्व राजस्व टीम द्वारा नाप जोख कर पत्थर गढ़ी कराकर कब्जा दिला दिया। जिसमे पीड़ित ने बाउंड्री वॉल भी उठा लिया है। शनिवार को रामबचन उक्त अराजी संख्या जमीन पर साफ सफाई करके जा रहा था। जैसे ही वह जमदुआ मोड़ पहुंचा तभी गांव के दबंग विपक्षी लोग संतराम , रामहर्स आदि लोग जाति सूचक गालियां देते हुए मारा पीटा। और धमकी देते हुए भाग गए की जमीन की तरफ दुबारा दिखाई दिए तो गोली से मार देंगे। पीड़ित दबंगों की धमकी से डरा और सहमा है। पीड़ित ने सोमवार को करारी थाने में नामजद शिकायत कर कार्यवाही करने की मांग किया है।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U