जनपद कौशाम्बी//थाना कोखराज क्षेत्र के अली गंज ,रसूलपुर, राला ,सैलाबी ,काकराबाद,विदनपुर, आदि ग्राम में इन दिनों लगातार हरे आम नीम महुआ के पेड़ो को काटा जा रहा है लेकिन वन विभाग के कर्मचारियों को केवल घूंस से मतलब रह गया है और वही हल्का क्षेत्र के दरोगा का कहना है कि हमे कोई जानकारी नहीं है आखिर राजू नाम के लकड़ी माफिया को इन दिनों पेड़ काटने के पीछे कौन हैं जो अधिकारियों को भी अपने आगे कुछ नहीं समझता है पेड़ काटने का सिल सिला जारी हैं आज सुबह लकड़ी माफिया राजू अली गंज में एक हरे विशाल महुआ को काट कर उठा ले गए लेकिन पुलिस व वन विभाग को लकड़ी माफिया भनक तक नहीं लगने दिया जिससे हरियाली पर गहरा संकट मंडराने लगा हैं सवाल उठता है कि क्या जिम्मेदार अधिकारी इन लकड़ी माफिया को रोक लगा पायेंगे या इसी तरह पेड़ो को काटने के लिए लकड़ी माफिया को खुला छूट देंगे।
